CTET Result 2023: CTET RESULT 2033 को लेकर बहुत बड़ी घोषणा हो चुकी है, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE की तरफ से CTET EXAM का 20 अगस्त को पूरे देश भर में ओमर से करवाया गया, CTET के स्कोर कार्ड का उपयोग केंद्रीय भर्ती परीक्षाओं के में अलावा राज्य स्तरीय शिक्षक भर्ती में इसका उपयोग होता है, यदि आप शिक्षक आवेदन करना चाहते हैं तो आपको CTET का पास होना बहुत जरूरी होता है, यदि आप शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको 2 प्रकार के सीटेट परीक्षा में सम्मिलित होना होगा, पहले प्राथमिक लेवल का होता है, दूसरा जूनियर लेवल का होता है, लेकिन आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ विस्तृत जानकारी दी जाएगी तो पोस्ट के अंतर्गत बने रहिएगा और सभी स्टडी ग्रुप में शेयर करना ना भूले ज्यादा जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाए |
CTET EXAM 2023 में कितने अभ्यर्थी हुए थे सम्मिलित ( CTET RESULT 2023 Latest News ) :
हाल में ही 20 अगस्त 2023 को केंद्रीय शिक्षक पत्र परीक्षा यानी सीटेट का आयोजन भारत के 136 शहरी में कराया गया था, इसमें सभी आंकड़ा को देखते हुए लगभग 80 से 80% कम अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं जो की 24 से 25 लाख माना जा रहा है, जो पिछली बार उसकी तुलना में काफी अच्छा खासा देखा जा रहा है, परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी को अब आंसर की के बाद रिजल्ट का इंतजार है सीबीएसई के माने तो इसका रिजल्ट अगले माह की अंतिम दिनों में जारी कर सकता है आयोग |
CTET RESULT के लिए महत्वपूर्ण तिथियां ( CTET Result 2023 Important Date )
सीबीएसई ने केंद्रीय केंद्रीय पात्र पात्रता परीक्षा यानी CTET का आयोजन 20 अगस्त के दो पारियों में भारत के 136 शहरों में कराया था, जिसमें 80% से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी, एक सुबह की पाली में और दूसरी शाम की पाली में, लगभग सुबह वाली प्राथमिक लेवल की अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे और दूसरी पाली में जूनियर के अभ्यर्थी सम्मिलित है, सीबीएसई के माने तो इसका आंसर की जल्द ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित करके सितंबर के अंतिम दिनों में फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा |
CTET 2023 पास करने के लिए इतना नंबर लाना जरूरी ( CTET TODAY NEWS ) :
CTET 2023 की परीक्षा का आयोजन केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने 20 अगस्त 2023 को पूरे देश में आयोजित किया था, यह परीक्षा दो पालियों में कराई गई थी,सीटेट प्राथमिक अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 90 अंक जो अनरक्षित वर्ग का अभ्यर्थी होना चाहिए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को 82 नंबर लाना अनिवार्य होता है, यह परीक्षा कुल 150 अंकों की ली जाती है।
Some Important Links : |
Answer key Link | SOON |
Result Link | SOON |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Also Read This Post :
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Apply Online For 2240 Post
RPSC Assistant Engineer Mechanical Vacancy 2023 Apply Online
Chandigarh JBT’s Primary Teacher Recruitment 2023 Apply Online
UPSSSC PET 2023 Recruitment Apply Start
EMRS TGT Hostel Warden Recruitment 2023 Apply
Rajasthan Junior Accountant Recruitment 2023 Apply
DUVASU UP Veterinary Entrance Exam Admit Card 2023 Download Now